Posted inSad News

Surinder Shinda Death: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 64 वर्ष की आयु में निधन, उन्होंने लुधियाना के DMC हॉस्पिटल में ली अन्तिम साँस

Surinder Shinda Death

Surinder Shinda Death: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 64 वर्ष की आयु में निधन, उन्होंने लुधियाना के DMC हॉस्पिटल में ली अन्तिम साँस

 

Surinder Shinda Death: मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 26 जुलाई को लुधियाना में निधन हो गया। शिंदा 64 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट अनुसार सुरिंदर शिंदा ने (बुधवार) सवेरे 7.30 बजे लुधियाना के DMC हॉस्पिटल में अन्तिम साँस ली। वे पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे।Surinder Shinda Death

पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा को शुरु में मॉडल टाउन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें DMC हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। लगभग 20 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था, लेकिन बुधवार को सुरेन्द्र शिंदा इस दुनिया को अलविदा कह गये। (Surinder Shinda Death)

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व उनकी हॉस्पिटल में एक सर्जरी हुई थी, इसके बाद उनके शरीर में इन्फेक्शन बढ़ गया जिससे उन्हें साँस लेने में दिक्कत आने लगी थी। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ गया था। हॉस्पिटल में उनकी तबियत सुधरने की बजाये और बिगड़ती ही चली गयी। (Surinder Shinda Death)

मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा के निधन के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर का माहौल बना हुआ है। साथ ही उनके फैंस में भी ग़म का माहौल बना हुआ है। अब सुरिंदर शिंदा के सभी फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। (Surinder Shinda Death)

विदित हो कि सुरिंदर शिंदा का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था। और उन्होंने अपने सिंगिंग के करियर में कई हिट गाने ऐसे दिये जो आज भी पंजाबी दुनिया में खूब पसंद किये जाते हैं। इनमें ‘जट्टा जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टान दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबिरो भाभी’ व ‘खेर सिंह द डेथल’ आदि सांग्स सम्मिलित हैं। (Surinder Shinda Death)

बता दें कि सुरिंदर शिंदा ने ‘पुत्त जट्टां दे’ और ‘ऊँचा दर बाबे नानक दा’ जैसी चर्चित पंजाबी फ़िल्मों में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। उन्हें वर्ष-2013 में ‘ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स’ में लाईफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें- हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता व फ़िल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपने साथ हुई हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी पर हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *