Posted inFilmi News

Mrinal Thakur IFFM Award: मृणाल ठाकुर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

Mrinal Thakur IFFM Award

Mrinal Thakur IFFM Award: मृणाल ठाकुर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

 

 

मुम्बई: Mrinal Thakur IFFM Award-देश की जानी मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को IFFM (इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न) के 14-वें संस्करण में डायवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।Mrinal Thakur IFFM Award

मीडिया रेपोर्टड अनुसार मृणाल ठाकुर ने बताया कि “मैं मेलबर्न के भारतीय फ़िल्म महोत्सव में मिलने वाले अवॉर्ड्स से सम्मानित व बहुत विनम्र महसूस कर रही हूँ। (Mrinal Thakur IFFM Award)

“मैंने हमेशा एक कलाकार के रूप में किरदारों को एक्सप्लोर करने का प्रयास किया, और यह अवॉर्ड मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और ऐसी भूमिकायें निभाने के लिये प्रेरित करता है, जो कि मुझे चुनौती और प्रेरित करती हैं।” (Mrinal Thakur IFFM Award)

उन्होंने कहा कि “मैं उन अवसरों के लिये बहुत आभारी हूँ, जो मुझे मिले हैं और मैं सिनेमा की इस अविश्वसनीय यात्रा में अपने भविष्य के लिये काफ़ी उत्साहित हूँ।
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने फ़िर लांघी शर्म और लिहाज़ की मर्यादा  दीवार, देखिये अब किस चीज़ से ढका नाम मात्र का बदन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *