Posted inFilmi News

Jawan Movie That Made The Highest Earning: सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बनी ‘जवान’, मात्र 2 दिनों में ही दुनियाभर में 129 करोड़ रुपये कमाने वाली फ़िल्म बनी ‘Jawan’

Jawan Movie That Made The Highest Earning

Jawan Movie That Made The Highest Earning: सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बनी ‘जवान’, मात्र 2 दिनों में ही दुनियाभर में 129 करोड़ रुपये कमाने वाली फ़िल्म बनी ‘Jawan’

 

मुम्बई: Jawan Movie That Made The Highest Earning- अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “जवान” ने पहले दिन दुनियाभर में 129.6 करोड़ रुपए जबकि भारत में 75 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले दिन देश-विदेश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।Jawan Movie That Made The Highest Earning

फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जवान’ का निर्देशन तमिल फ़िल्म निर्माता एटली ने किया है, इस फ़िल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने अभिनय किया जबकि दीपिका पादुकोण ने विशेष भूमिका निभाई। (Jawan Movie That Made The Highest Earning)

यह फ़िल्म 2 दिन पहले ही दुनिया भर में हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई थी। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने दुनियाभर में फ़िल्म की कमाई का आंकड़ा साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच X पर लिखा है कि “जैसा कि जवान ने कहा है कि यह तो बस शुरुआत है, बेशुमार प्यार के लिये आपका शुक्रिया।” (Jawan Movie That Made The Highest Earning)

बता दें कि ‘जवान’ फ़िल्म सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित एक पिता और पुत्र की कहानी है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार शाहरुख़ ख़ान ने निभाया है। क़ारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अनुमान जताया था कि “शाहरुख़ ख़ान की यह ‘जवान’ फ़िल्म रिलीज़ के पहले दिन सबसे अधिक कमायी करने वाली हिन्दी फ़िल्म का रिकॉर्ड बना सकती है।” (Jawan Movie That Made The Highest Earning)

उन्होंने कहा कि ‘जवान’ सनसनीखेज़ है, एक इतिहास रच चुकी है। ‘जवान’ ने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुँचा दिया है, जिसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। और पहले ही दिन भारत में 65.50 करोड़ रुपये कमायी की है। (Jawan Movie That Made The Highest Earning)

इसके साथ ही इसने पहले दिन सबसे अधिक कमायी के मामले में 55 करोड़ी फ़िल्म ‘पठान’ और 53.95 करोड़ी ‘केजीएफ’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
(Published: Filmi Duniya-Total Filmi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *