Fraud With Rakesh Roshan: हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता व फ़िल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपने साथ हुई हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी पर हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाज़ा
Fraud With Rakesh Roshan: भारतीय सिनेमा जगत के जाने-माने दिग्गज अभिनेता और फ़िल्म निर्माता राकेश रोशन ने उनके साथ वर्ष-2011 में 2 आरोपियों द्वारा की गयी ठगी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।
राकेश रोशन ने 50 लाख रुपये में से शेष 20 लाख रुपये की रक़म की वापसी के लिये बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। हालाँकि इस मामले ने बहुत लंबा समय लिया है, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को 2 ठगों को नोटिस जारी कर दिया है। (Fraud With Rakesh Roshan)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में उन 2 कथित ठगों को नोटिस जारी किया, जिन्होंने अपने आप को CBI अधिकारी बताकर राकेश रोशन के साथ ठगी की थी। राकेश रोशन ने इन दोनों ठगों को दिये गये कुल 50 लाख रुपये में से 20 लाख रुपये वापस करने की माँग की थी। (Fraud With Rakesh Roshan)
बता दें कि इन दोनों ठगों अश्विनी कुमार शर्मा व राजेश रंजन को CBI (केन्द्रीय जाँच ब्यूरो) ने वर्ष-2011 में कुछ दूसरी फ़िल्मी हस्तियों व कुछ व्यापारियों सहित 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें- क्या सलमान खान के शो अचानक बाहर हुईं पूजा भट्ट? जानें क्या है इसकी वजह?