Bollywood Actor Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल को जेल, ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ के 5 साल पुराने एक मामले में हुई सज़ा
मुम्बई: Bollywood Actor Dalip Tahil Jail- बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज एक्टर दिलीप ताहिल को एक मामले में जेल हो गयी है। दिलीप ताहिल को आज रविवार को मुम्बई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2 महीने जेल की सज़ा सुनायी है।
बता दें कि 65 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल को ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ मामले में यह 2 महीने की जेल की सज़ा हुई है।यह सज़ा उन्हें 5 साल पुराने ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ मामले में हुई है। (Bollywood Actor Dalip Tahil Jail)
दिलीप ताहिल पर वर्ष- 2018 में नशे में गाड़ी चलाने व अपनी कार को एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मारने के मामले में गिरफ़्तार किया गया था। इस मामले में दिलीप ताहिल को एक महिला के घायल करने के लिये दोषी ठहराया गया।
Posted: filimiduniya