Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie: ‘जवान’ में ऐसा क्या कमाल कर दिया शाहरुख़ ख़ान ने जो थिएटर में ‘जवान’ देखकर अनुपम खेर ने मारी सिटी और कंगना रनौत ने भी बांधे शाहरुख़ की तारीफ़ के पुल?
मुम्बई: Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie- इस समय सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया पर हर ओर शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ फ़िल्म के ही चर्चे हो रहे हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस ‘जवान’ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फैंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड स्टार्स पर भी इस फ़िल्म का क्रेज चढ़ गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘जवान’ मूवी को लेकर शाहरुख़ ख़ान की ख़ूब तारीफ़ की है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट शेयर करते हुए किंग ख़ान यानी शाहरुख़ ख़ान को सिनेमा का भगवान बताया तो वहीं कंगना ने आगे लिखा कि “देश को ऐसे कलाकारों की ज़रूरत है।” (Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie)
वहीं अब हाल ही में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी शाहरुख खान की जवान देखी, जिसकी अब वह तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने फ़िल्म देखने के बाद अपने X सोशल मीडिया एकाउंट पर शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ फ़िल्म को लेकर एक ख़ास पोस्ट डालते हुए फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। (Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie)
अभिनेता अनुपम खेर ने ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ”मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी-अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म ‘जवान’ देखकर निकला हूँ, लुत्फ़ आ गया.. एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा, परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है…(Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie)
मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म “जवान” देख कर निकला हूँ।लुत्फ़ आ गया।एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है।एक दो जगह तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मार दी!🤪 Loved everyone in the film! Congratulations to the entire team and… pic.twitter.com/FpuruDPlvE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 11, 2023
अनुपम खेर ने शाहरुख़ को लिखा कि 1-2 जगहों पर तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मारी, फ़िल्म में हर कोई पसन्द आया। पूरी टीम को और विशेषकर लेखक/निर्देशक को बहुत बहुत बधाई। अनुपम खेर ने लिखा कि “मुम्बई वापस आकर मैं गले लगा के ज़रूर बोलूँगा..ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला। ❤ शाहरुख़ ख़ान।” (Anupam Kher Kangna Reactions On The Jawan Movie)